देहरादून,लखनऊ, हर्षिता। राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर, जी.एम.सी. में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस — होमकॉन 2025 में देश-विदेश के नामचीन होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने शिरकत की। इस भव्य कॉन्फ्रेंस में जटिल बीमारियों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए गए और आधुनिक शोध व अनुभव साझा किए गए।

देहरादून के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र कौशिक ने “क्योर केस ऑफ पायोजेनिक ग्रेनुलोमा बाय होम्योपैथी” विषय पर अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर खूब सराहना बटोरी।

सम्मेलन के दौरान डॉ. शैलेन्द्र कौशिक और डॉ. सृष्टि पंवार को होम्योपैथिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “होम्योपैथिक एक्सीलेंसी अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के एमएलसी श्री अनूप कुमार गुप्ता, महिला आयोग सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या और डॉ. प्रशांत सिंह अटल द्वारा प्रदान किया गया।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हैनिमन एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सिब्ली मज़हर, सचिव डॉ. आशीष वर्मा, साथ ही डॉ. मोहित सत्संगी और डॉ. रोचक मिश्रा सहित कई गणमान्य चिकित्सकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामयी बना दिया।

By DTI