बीरोखाल-प्रभुपाल सिंह रावत। ये मामला है अग्रणी जनपद गढ़वाल के बीरोखाल प्रखंड का,जहाँ राज्य वित वर्ष 2020/21 में ग्राम नैग्याणा में यात्री शैड का निर्माण कार्य हुआ था।ये ग्राम पंचायत चोरखिण्डा में है तथा कार्यदायी संस्था जिला पंचायत पौडी था।शिलापट्ट पर तो नाम बडे बड़े अभियन्ताओ,अधिकारियो व जिला पंचायत अध्यक्षा का भी चमक रहा है।लेकिन उस तरफ यात्री शैड का निर्माण नहीं हो पाया।इसमे घोटाले व गुणवत्ता की कमी साफ झलक रही है।ये यात्री शैड पहली ही बरसात में टपकने लगा है लोग जो बैठे है छाता ओढने की बात करते हैं।ये बुरी तरह टपक रहा है दीवार भी सीलन से काली पडी है।छत पर लेन्टर का सरिया भी दिखायी दे रहा है।ऐसा होता है सरकारी काम।अब कर लो बात।अभी तो जीरो टालरेन्स की सरकार है उसमें भी ऐसा हो रहा है।जब जीरो टालरेन्स विहीन सरकार आयेगी तो तब क्या होगा?इसका भी अभी से अंदाजा लगा सकते हो।
अब स्थानीय ग्रामीण कह रहे हैं कि इस यात्री शैड की कार्यदायी संस्था व शिलापट्ट पर लिखे नामों से पूछा जाय कि यात्री शैड क्यो इतनी जल्दी टपकने लगा है?तथा उनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई अम्ल में लायी जाये।यह हम इसलिए कह रहे है कि सरकार जीरो टालरेन्स की है।बाते कम।काम ज्यादा।अब देखते है कि जीरो टालरेन्स क्या करती है या ऐसे ही चुप रहकर मुह छिपा लेगी।