राजेन्द्र सिंह बिष्ट।चमोली,देवाल – देवाल ब्लॉक के धूरा धारकोट की रोड आए कई महीनों से बनी हुई है जानलेवा यह एक मात्र रास्ता है जो इस दूरस्थ ग्राम सभा के देवाल ब्लॉक के मेन मार्केट से 25 से 30 कि0मी0 है ग्राम सभा को मार्केट से जोड़े रखता है कहो तो यह एक मात्र लाइफ लाइन है क्योंकि बरसात के इन दिनों मै आवाजाही के लिए ग्रामीणों को इस रोड की खस्ता हालत की वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते यहां के ग्रामीणों ने इस रोड की सुधारीकरण की गुहार सभी दफ्तरों तक लगा दी है ।
स्थानीय लोक निर्माण विभाग भी इस रोड को लेकर उदासीन रवैया दिखा रही है साथ ही साथ स्थानीय विधायिका श्रीमती मुन्नी देवी शाह ने भी इस रोड सुधारीकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिलाया था ग्रामीणों कि शिकायत पर रोड मानकों को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य हुआ है इसपर भी विधायिका ने जांच कमेटी बिठाने की बात कही जिस पर अभी तक कोई भी कोई भी कार्यवाहीं नहीं हुई है माननीय प्रदेश सरकार पूर्व मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस रोड पर पूर्व में दो बार घोषणाएं भी जारी की गई परंतु यह सब घोषणाओं तक ही सीमित रहा अभी तक कुछ भी नहीं हो पाया है रोड आज भी जस की तस हालत मै बनी हुईं है जिस वजह से ग्रामीण सरकार के इस रवैए से बहुत ही आक्रोशित है ।