प्रभुपाल सिंह रावत। ये जगह है वसुन्धरा एन्क्लेव कारगी रोड़ स्मार्ट सिटी देहरादून का ऑखो देखा नजारा।यहाँ पर 15 सितंबर 2021 से अमृत योजना का पेयजल लीकेज हो रहा है जो कि बढ़ता ही जा रहा है।मैने इसकी मरम्मत व लीकेज की शिकायत उत्तराखंड जल संस्थान 24×7 के टोल फ्री नम्बर 18001804100 पर प्रातः आठ बजे दिनांक 16/09/2021 पर किया जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर CN 119901 है।दिनांक 17/18 सितंबर को भी लगातार करता रहा तो टोल फ्री वालों ने कहा आपकी शिकायत झंडा जोन के अवर अभियंता श्री अंकित जोशी को भेज दी है।
जब मैने स्वयं श्री जोशी जी को फोन पर दो बार बात की तो उनका जवाब था कि आपकी शिकायत मेरे पास नहीं आयी है फिर पुनः टोल फ्री को बताया कि हमारी शिकायत श्री जोशी जी को नहीं मिली।तब जोशी जी कहते हैं जब मुझे समय मिलेगा तब ठीक कराऊंगा हो सकता है दो तीन दिन लगे हमें तीन दिन का समय रहता है लीकेज ठीक करने के लिए,जब मौका मिलेगा तभी होगा।फिर मै भी चुप नही रह सका तो मैने उत्तराखंड जल संस्थान दिलाया चौक पर 9411113820 को फोन व व्हाटसप से बात की तो मैने यही बात दोहराई तो कहा कि मै बता दूंगा लेकिन वो दिन अभी तक नहीं आया जो इस लीकेज को बन्द कर सके।वैसे व्हाटसप द्वारा मैने पेयजल सचिव,मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान को भी भेजा था लेकिन उनको कहाँ फुर्सत जो मेरे मैसेज को पढ सके।
अब मुझे सलाह दीजिए कि इस लीकेज को बन्द करने के लिए कहां व किसे शिकायत करनी चाहिए?