रिखणीखाल- प्रभु पाल सिंह रावत।रिखणीखाल प्रखंड के निवासी श्री कुलदीप सिंह रावत ग्राम सभा जुई ने जिलाधिकारी गढ़वाल को एक शिकायती पत्र भेजा है कि उनके न्याय पंचायत क्षेत्र में कृषि विभाग रिखणीखाल द्वारा कृषि यंत्र जैसे बड़े ट्रैक्टर, छोटे ट्रैक्टर व अन्य उपकरण 80%सब्सिडी देकर किसानों को वितरित किये गये लेकिन कतिपय नाम मात्र के किसानों व बिचौलियों द्वारा छूट का लाभ लेकर खुले बाजार रामनगर,कोटद्वार आदि जगहों पर ऊंचे दाम पर मतलब बाजार भाव पर बिक्री किये गये हैं।
इसमें कृषि विभाग रिखणीखाल की भी मिलीभगत है।उदाहरणार्थ दस लाख का ट्रैक्टर पर आठ लाख छूट पाकर फिर बाजार कीमत पर बेच दिया।आम के आम गुठली के दाम वाली कहावत अपनाया।
इन लोगों ने फर्जी समिति बनाकर धांधली की है।सूचना के अधिकार के तहत विवरण लिया गया है।पहले भी शिकायत हुई थी लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कौन बान्धेगा? निष्पक्ष जांच करने पर और भी चौंकाने वाले भेद खुल सकते हैं।
श्री कुलदीप सिंह रावत मोबाइल नम्बर 6397821476 ने जिलाधिकारी गढ़वाल को पत्र लिखकर अग्रिम कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।घोटालेबाज लोगो की पहुंच बड़ी है,देखे जांच में कुछ निकल पाता है कि नहीं।ये तो आगे चलकर पता लगेगा।