बहादराबाद/हरिद्वार,हर्षिता।थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत हुई मुठभेड़, मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की ओर आ रहे थे बदमाश, चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम पर झौंका फायर

हरिद्वार “बहादराबाद” पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक हुआ मौके पर गिरफ्तार, घायलों को सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया

तीनों ही बदमाश दिनांक 31.01 25 को जनपद हरिद्वार के बहुचर्चित डॉक्टर गोपाल हत्याकांड से संबंधित हैं जिनसे मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

दो बदमाश मुदस्सर एवं समीर निवासीगण देवबंद उत्तर प्रदेश के पैर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है जबकि तीसरा बदमाश अशरफ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में मंगलवार की देर रात बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ की अगुवाई में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर पीछे बैठे बदमाशों ने असलाह निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी और खेतों की तरफ भाग निकले। 

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली जा लगी। एक को मौके पर पकड़ लिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों बदमाशों ने 31 जनवरी को चर्चित डॉक्टर गोपाल हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। घायल बदमाश मुदस्सर और समीर निवासीगण देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी है। तीसरे बदमाश अशरफ निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

By DTI