रिखणीखाल,प्रभुपाल सिंह रावत।रिखणीखाल विकास खंड का अन्तिम गाँव चिलाऊ जो अपने प्राकृतिक व नैसर्गिक सौन्दर्य के लिए भी जाना जाता है,लेकिन आजादी के 74 वर्ष गुजर जाने के बाद भी यह गाँव सड़क स्वास्थ्य व संचार सुविधाओ से अलग थलग पडा है।
ग्राम चिलाऊ के निवासी श्री दुबलू दा ,मोबाइल नम्बर 9316247518 कहते हैं कि हम कयी बार माननीय विधायक जी को गुहार लगाई है व आज भी लगा रहे हैं कि हमें भी सड़क पर चलने का मौका दे दीजिए।अभी साल भर पहले ग्राम सिलगाव तक तो सड़क गयी है जहां से हमारा गाँव दो तीन किलोमीटर दूर है।पैदल मार्ग भी विकट व लोहेनुमा पत्थरो का बना है।विधायक जी सन 2012 में इस गाँव में खुद पैदल गये है उन्हें पता है कि ये गाँव का रास्ता मुश्किलो भरा है।उन्होंने उस समय आश्वासन दिया था कि इस गाँव को जरूर सड़क देगे लेकिन अब बात कहाँ पर अटक गयी।
स्थानीयग्रामीण श्री दिनेश रावत उर्फ दुबलू दा बडे उदास व बेचैन तथा क्रोधित भी है कि हमारी बात क्यो नहीं सुनी जा रही है।हमें मरीज व गर्भवती महिलाओ को ढोते ढोते कंधो पर छाले पड गये हैं।संचार व स्वास्थ्य सुविधाए भी कोसो दूर है।अब दुबलू दा इंतजारी में है कि कब तक उनके गाँव में सड़क पहुँचेगी।