रामनगर मुहमद कैफ खान। :आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में बिजली से होने वाली परेशानियों के कारण आज आम आदमी पार्टी कार्यालय रानीखेत रोड से शहीद भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में बाजार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए बिजली के बिलों की माफी मांग कर रहे थे जिसमें उनकी मांग की थी बिजली के बिल सही समय पर मिले अन्यथा उपभोक्ता विलंब शुल्क ना लें।

जिस प्रकार से दिल्ली में गरीब आदमियों को 200 मिनट बिजली प्रतिमाह फ्री मिलती है इस प्रकार से यहां भी उत्तराखंड सरकार बिजली माफ करने चाहिए क्योकि दिल्ली बिजली बनाने वाले राज्य नहीं है बल्कि बिजली खरीदने वाला राज्य है उत्तराखंड में बिजली बनती है लेकिन लोगों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा है ना तो मीटर रीडर सही से रीडिंग देता है नहीं दफ्तर में कोई सुनवाई होती है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार 15 तारीख तक लोगों के बिजली के बिलों को सही करने तथा जिन के कनेक्शन काटे हैं उन कनेक्शनों को तुरंत जोड़ने की अपील की साथ ही जितनी भी अन्य अ व्यवस्थाएं बिजली विभाग द्वारा की जा रही है उन को दुरुस्त करने के लिए सरकार का ध्यान दिलाने का काम करेगी प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि जिस प्रकार से कोविड-19 की महामारी से बिजली उपभोक्ता चाहे घरेलू हो व्यवसायिक हो छोटे दुकानदार हो प्राइवेट कर्मचारी हो होटल में काम करने वाले हो टैक्सी चलाने वाले हो कई लोगों को तनखाह तक नहीं मिली आखिर वह अपना बिजली का बिल कैसे भरे इसलिए उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के बिजली के बिल माफ किए जाय।

जिससे गरीब आदमी को कुछ राहत मिल सके। प्रदर्शन करने वालों में भुवन भास्कर जोशी नवीन नैथानी अर्जुन पाल सौरभ नेगी नितिन कंडारी मंजू रावत मंजू नैथानी हुसैन तारा चंदन नेगी शबाना सुरेंद्र मनराल कुंदन सिंह रावत भी सुनीता रावत मंजू सती दीप पपने पार्वती सती गीता भट्ट गीता देवी नंदी देवी मीना मनराल उमा शाह आनंदी देवी पंकज तिवारी हेम पांडे दिनेश सती दान सिंह बिष्ट एडवोकेट जगतपाल सिंह रावत रिटायर्ड इंस्पेक्टर मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे

By DTI