हरिद्वार,डीटीआई न्यूज़। हरिद्वार के हुक्का कांड की गूंज अब हरियाणा तक पहुंच गई है। यहां के कई युवाओं ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाकर पलटवार किया है। उन्होंने हरिद्वार में हरियाणा के युवकों की पिटाई पर भी नाराजगी जताई है। साथ ही वहां के निवासियों से एकजुटता का आह्वान करते हुए हरिद्वार के नागरिकों के लिए अपशब्द भी बोले। इसके साथ ही उन्होंने पिटाई करने वालों को चैलेंज दिया किया वे हरियाणा आकर दिखाएं।
दरअसल, हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर हुक्का पीने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। तीन दिन पहले गंगा सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों ने हुक्का पीने वाले हरियाणा के यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले किया था। वहीं, पुलिस भी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। हुक्का पीने वालों की पिटाई के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर यह बात हरियाणा तक पहुंच गई। हरियाणा के कई युवाओं ने फेसबुक लाइव आकर हुक्का तोड़ने और हरियाणवी युवकों की पिटाई पर कड़ी नाराजगी जताई
पिटाई करने वालों को ललकारते हुए युवाओं ने चैलेंज किया कि दम है तो हरियाणा आकर दिखाएं। आरोप लगाया कि मामूली गलती करने पर हरियाणा के युवाओं पर मुकदमें दर्ज कर उनका भविष्य चौपट किया जा रहा है। इन वीडियो पर हरिद्वार के युवा हरियाणा के युवकों से भिड़ रहे हैं। कुल मिलाकर यह मामला इंटरनेट मीडिया पर गरमा गया है। वहीं, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।