थाना कनखल हरिद्वार,हर्षिता।जनपद में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदया, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जगजीतपुर व कर्मचारी गणों की एक टीम का गठन किया गया।

दिनांक 29.07.2021 को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0 अंकित कुमार पुत्र महिपाल निवासी टांडा महरौली लक्सर थाना लक्सर को गश्त के दौरान माया बिहार तिराहा जगजीतपुर के पास से वाहन मोटरसाइकिल पल्सर नंबर uk08 ए आर 7403 पर 200 पव्वे देसी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभि0 अंकित कुमार उपरोक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 272/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभि0

  1. अंकित कुमार पुत्र महिपाल निवासी टांडा महरौली लक्सर

बरामदगीः-
1 200 पव्वे देसी शराब. 2- मोटरसाइकिल पल्सर नंबर uk08 ए आर 7403

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह चौकी प्रभारी जगजीतपुर थाना कनखल 2-कांस्टेबल 714 जयपाल थाना कनखल 3-कांस्टेबल 1511 हरेंद्र थाना कनखल हरिद्वार।

By DTI