हरिद्वार,हर्षिता।भारतीय जनता पार्टी की हरिद्वार मंडल की कार्यसमिति की बैठक निष्काम सेवा ट्रस्ट में संपन्न हुई और कनखल मंडल की कार्यसमिति की बैठक कनखल पहाड़ी बाजार स्थित नए अखाड़े में संपन्न हुई बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और बूथ का कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत होता है उन्होंने कहा की संपूर्ण प्रदेश के 252 मंडलों में इस प्रकार की कार्यसमितिया चल रही हैं इसमें सभी पदाधिकारियों को मिशन 2022 की विजय के लिए ऊर्जा भरने का कार्य किया जा रहा है केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी जनता तक पहुंचाने का दायित्व आप सभी कार्यकर्ताओं का है हम अपने 5 साल के विकास कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे जबकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है उन्होंने कहा कि आगामी 10 अगस्त तक बूथ और शक्ति केंद्रों की सूचियों के सत्यापन का कार्य भी पूरा किया जाना है उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जनता को नए नए प्रलोभन देकर चुनावी चर्चा में जरूर आए हैं लेकिन उत्तराखंड की जनता उनके झूठे वादों में आने वाली नहीं है वह जानती है कि भारतीय जनता पार्टी की सशक्त नीतियों में ही उनका विकास संभव है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि मिशन 2022 की सफलता के लिए अभी से जुड़ जाएं और अबकी बार साठ पार के संकल्प को जनता के आशीर्वाद से पूरी मेहनत के साथ पूरा करना है
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो कार्यक्रम इन कार्यसमिति में आप सभी को दिए हैं वह बूथ लेवल तक पूरे किए जाने हैं सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्यकर्ताओं को जाकर जनता का सहयोग करना चाहिए और जो राशन भारत सरकार द्वारा नवंबर माह तक फ्री दिया जा रहा है उसके भी वितरण कराने में जनता का सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय है जिसके आधार पर हम आगामी चुनाव एक बड़े अंतर के साथ जीतेंगे
भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की पार्टी एक विशेष कार्य पद्धति और विचारधारा को लेकर कार्य करती है इस सम्मेलन में एक निश्चित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है जिन्हें पार्टी की रीति नीति,विचारधारा और कार्यपद्धती से ओतप्रोत किया जा रहा है आज पार्टी जिस प्रकार मोदी जी के नेतृत्व में तेज गति से आगे बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड के नवनियुक्त युवा मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड भी जीत हासिल करेगा ऐसा मुझे विश्वास है उन्होंने कहा कि पार्टी के अनेक कार्यक्रम आए हैं जिन्हें धरातल पर उतारने का काम भी आप सभी कार्यकर्ताओं को करना है और पार्टी की रीति नीति और विचारधारा को भी जन-जन तक पहुंचाना है आज के कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी महामंत्री तरुण नय्यर कनखल मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता महामंत्री पुष्पराज कुशवाहा अनिमेष शर्मा जिला उपाध्यक्ष और हरिद्वार विधानसभा प्रभारी देशपाल रोड नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
