दुबई डीटीआई न्यूज़ आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ दुबई में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में खबर लिखे जाने तक भारत ने 14.3 ओवर 5 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा हैं।

भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की। उनकी जगह केएल राहुल के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने क्रीज पर आए। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई टीम इंडिया को पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा जो 8 गेंदों में 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे विकेट के रूप में केएल राहुल पवेलियन लौटे, जो टिम साउथी की गेंद पर 18 रन बनाकर मिचेल के हाथों कैच आउट हुए।
टीम इंडिया को तीसरा बड़ा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा और फिर से टीम का टाप आर्डर ध्वस्त हो गया। रोहित 14 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट हो गए। भारत को चौथा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा जो 17 गेंदों में 9 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट हुए। पांचवीं विकेट कीवी टीम को एडम मिल्ने ने दिलाई। मिल्ने ने 12 रन (19 रन) के निजी स्कोर पर रिषभ पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया।

टीम इंडिया ने किए दो बदलाव, ईशान व शार्दुल टीम में हुए शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ईशान किशन जबकि भुवनेश्वर कुमार की वजह प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। सूर्यकुमार यादव इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर किए गए। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया और टिम साइफर्ट की जगह टीम में एडम मिल्ने को शामिल किया गया।

By DTI