रिखणीखाल प्रभु पाल सिंह रावत।रिखणीखाल प्रखंड के समीपवर्ती बाजारों में चोरी डकैती की वारदातें बढने से लोग सकते में डरे सहमे हैं।अभी दो तीन दिन पहले देवियोखाल बाजार में चोरी की घटना हुई जिसमें चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान उठा ले गये।चोरी की दो मोटरसाइकिलो को रास्ते में ही छोड़कर रफूचक्कर हो गये। सी सी टी वी में साफ दिखाई दे रहे थे।मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग सब बाहरी है जो कपड़ा वर्तन,रजाई गद्दा,आदि बेचने गाँव की तरफ आते है।इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश,नजीबाबाद,बिजनौर आदि जगहों के हैं।इनका न सत्यापन होता है न कोई पूछताछ,ये खुलेआम,बेझिझक गाँवो में घूमते रहते हैं।इसमें स्थानीय लोग भी कम दोषी नहीं है जो इनको दुकान या घर रहने को देते हैं।

ग्रामीणो का शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अपील है कि इनके आने जाने,रहने ठहरने पर प्रतिबंध लगाये।ताकि क्षेत्र में चोरी की रोकथाम हो।

By DTI