अल्मोड़ा, डीटी आई न्यूज़।दावेदार सत्ता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पास अल्मोड़ा विधानसभा से टिकट के लिए एक परिवार के ही तीन लोगों का दावा करना दिन भर चर्चा का विषय रहा। विधानसभा अल्मोड़ा से हवालबाग की ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी उनके पति रमेश भाकुनी और अमरजीत भाकुनी ने स्क्रीनिंग कमेटी के सामने दावा किया। इस विधानसभा से टिकट के लिए कुल छह दावेदारों ने ताल ठोकी है।

By DTI