हरिद्वार गगन नामदेव । त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए रेलयात्रियों को होली का तोहफा देते हुए रेलवे ने ट्रेनों के जनरल टिकट की बिक्री पुनः आरंभ कर दी है। हरिद्वार से चलने वाली 8 ट्रेनों में जनरल टिकट की व्यवस्था बहाल कर दी गई है जबकि लगभग 24 अन्य ट्रेनों के जनरल टिकट की बिक्री भी शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। रेलवे के इस फैसले से रेलयात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
पिछले करीब 2 वर्षों से कोरोना के प्रकोप के चलते हरिद्वार से कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था जबकि कई पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर उनके स्टॉपेज की संख्या को सीमित कर दिया गया था। इन ट्रेनों में आरक्षण कराने के बाद ही सफर करना संभव हो पा रहा था जबकि जनरल बोगियां न होने के कारण जनरल टिकट की बिक्री बंद कर दी गई थी,जिससे आम रेलयात्री को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
कोरोना संक्रमण का फैलाव कम होने के बाद अब रेलयात्रियों को होली का तोहफा देते हुए रेलवे ने 1 मार्च से सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की व्यवस्था पहले की तरह ही करने का आदेश दिए हैं। हेमकुंड एक्सप्रेस,देहरादून-बनारस एक्सप्रेस,हरिद्वार-चंदौसी एक्सप्रेस,देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस,गंगानगर एक्सप्रेस,लाहौरी एक्सप्रेस,मसूरी एक्सप्रेस तथा योग नगरी-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल बोगियां लगाते हुए जनरल टिकट की पुरानी व्यवस्था भी बहाल कर दी गई है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अन्य ट्रेनों में रेलयात्रियों द्वारा अभी तक कराए गए आरक्षण के पूरा होने के बाद जनरल बोगियों की व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।
हरिद्वार में ट्रेनों के जनरल टिकट का काउंटर संचालित करने वाले राजू मनोचा ने बताया कि रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों में जनरल डिब्बों की व्यवस्था बहाल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी