हरिद्वार,हर्षिता।भेल हरिद्वार की हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा दिनाँक 23.03.2022 को सांयः 3 बजे भेल हीप मेन गेट पर पिछले दो वर्षों से पी. पी. एवं बोनस का भुगतान ना किये जाने, 6 वर्ष होने के बाद भी यूनियन के मान्यता के चुनाव अभी तक ना होने, मृतक आश्रित के परिवार को रेगुलर नौकरी ना देने, भेल प्रबन्धन एवं केन्द्रीय नेताओं के विरूद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित हुये व मेल प्रबन्धन के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाये व रोष प्रकट किया गया।
हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबन्धन और केन्द्रीय नेताओं की आपसी साँठ-गाँठ से मजदूरों को मिलने वाला बोनस, पी.पी. का पिछले दो साल से कोई भी भुगतान नहीं किया है और मजदूरों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं जैसे नाईट एलाउंस, कैन्टीन सब्जिडी, व्हीकल सब्जिडी आदि की या तो कटौती कर दी या तो बंद कर दिया। जबकि अधिकारियों को मिलने वाली मोबाइल खरीदने की सुविधा व इसका बिल, फर्नीचर, कर्टसी आदि में किसी भी प्रकार की कोई भी कटौती नहीं की गई है। जिससे भेल के मजदूरों में भेल प्रबन्धन के खिलाफ काफी रोष है। हम भेल प्रबन्धन से पुरजोर माँग करते है कि अप्रैल माह में पी. पी. एवं बोनस के लिये संयुक्त समिति की बैठक बुलाकर 1 मई 2022 को पिछले दो वर्षों का पी.पी. व बोनस का भुगतान किया जाये।
सी.एफ.एफ.पी. श्रमिक यूनियन के महामंत्री अमित गोगना ने कहा कि भेल हरिद्वार में जो भी मजदूर साथी रविवार एवं छुट्टी के दिन ओवर टाईम कर रहे है। उन मजदूरों को लेबर एक्ट के अनुसार ओ.टी. का भुगतान होना चाहिये व इंसेटिंव रिवाईज होकर अन्य यूनिटों की भाँति लागू होना चाहिये।एवम भेल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के बच्चो के दी जाने वाली बस सबसिडी बंद कर दी गई है ।उसे पूर्व की भांति चालू की जाए ।
हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि भेल में यूनियन के मान्यता के चुनाव का कार्यकाल 4 वर्ष है परन्तु भेल प्रबन्धन व केन्द्रीय नेताओं की मिलीभगत के कारण 6 वर्ष हो चुके है किन्तु अभी तक भेल प्रबन्धन ने मान्यता के चुनाव नहीं कराये है। यदि भेल प्रबन्धन ने माह अप्रैल 2022 में यूनियन के मान्यता के चुनाव नहीं कराये तो यूनियन को मजबूर होकर आंदोलन को तेज किया जायेगा एवं न्यायालय की शरण में भी जाया जायेगा।
सेन्ट्रल फॉउण्ड्री फोर्ज वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जय शंकर ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय, भेल, हरिद्वार में पूर्व की भाँति कक्षा प्रथम में भेल कर्मचारियों के बच्चों का प्रवेश पंजीकरण प्रारम्भ किया जाये। यदि भेल प्रबन्धन ने कक्षा प्रथम में प्रवेश पंजीकरण प्रारम्भ नहीं किये तो भेल प्रबन्धन के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन को और अधिक तेज किया जायेगा।
प्रदर्शन में रवि कश्यप, बी. जी. शुक्ला, अशोक सिंह, सलीम, ईसम पाल, ऋिषी पाल, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय,मोहित शर्मा, नवीन, अरविन्द मावी, कामता प्रसाद,दीपक राय, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, ओम प्रकाश मीना, पी. के. वशिष्ठ, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू लाल, पूरण सिंह रावत, अनिल यादव, चन्द्रमान, नीरज टोंक आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
