हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।किसी पार्टी की सरकार बनने पर उसके कार्यकर्ताओं का जश्न मनाना आम बात है, लेकिन विपक्षी पार्टी के लोग अगर जश्न मनाएं तो बात खास हो जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा हरिद्वार में देखने को मिला, जब उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मिठाई खिलाने और आतिशबाजी करने की पोस्ट भी शेयर की है। धामी के शपथ लेने के बाद राज्यभर के भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई खिलायी। हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर भी भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। लेकिन उत्तरी हरिद्वार में कांग्रेस के लोगों ने भी धामी के मुख्यमंत्री बनने पर जश्न मनाया।
कांग्रेस के युवा नेताओं द्वारा धामी के मुख्यमंत्री बनने पर मनाए गए जश्न की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें लिखा है ‘हम हार गए, तुम जीत गए, हमने खोया, तुमने पाया’। इन छोटी-छोटी बातों का हम कोई ख्याल नहीं करते। अतं में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल को भी शुभकामनाएं दी गई हैं।
