अमृतसर ,संजीव मेहता।आपने सुना होगा प्यार अंधा होता है, कुछ भी करा सकता है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के अमृतसर से सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक लड़के प्रेम के चक्कर में पड़कर अपना जेंडर ही चेंज करा लिया है और अपने प्रेमी के सामने पहुंची गई। युवक को जब असलियत का पता चला तो उसने उससे रिश्ता तोड़ दिया।
उसने थाना छावनी में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पुतलीघर निवासी रवि उर्फ रिया ने थाना छावनी में दी अपनी शिकायत में बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात अर्जुन नाम के युवक से हुई थी। उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों में भजन गाए। रवि उर्फ रिया ने बताया कि अर्जुन उससे एक धार्मिक समारोह में मिले थे। वहां दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
आप दोनों के मामले में दरार पड़ चुकी है और रिया ने थाने पहुंचकर जहां प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए वहां जानिए रिया के प्रेमी ने अपनी सफाई में क्या कहा
